प्रदीप हत्याकांड-: शराब पिलाने के बहाने साथियों को ले गया मनोज, नशा होने पर करवाई दोस्त की हत्या, चाकू व कपड़े बरामद

By :  prem kumar
Update: 2024-11-14 14:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। उत्तरप्रदेश के प्रदीप पांडेय की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित मनोज ने पुलिस पूछताछ में जहां चौंकाने वाला खुलासा किया है, वहीं पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से कत्ल में काम लिया चाकू व आरोपित के कपड़े बरामद कर किये हैं। बता दें कि आरोपित मनोज मृतक प्रदीप की पत्नी से एक तरफा प्रेम करता था। उसे पाने के लिए ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार, बनास नदी की पुरानी पुलिया के नीचे सात नवंबर को उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के चौरावनपुरा निवासी प्रदीप 28 पुत्र चंद्रभान पांडे की खूनसनी लाश मिली थी। उसकी अज्ञात लोगों ने छह नवंवर की रात चाकू मारकर हत्या की। हत्या का शिकार प्रदीप, पत्नी साजो के साथ कान्याखेड़ी चौराहा क्षेत्र में रहकर नितिन स्पीनर्स में मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने साजो की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश की। था। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये बिहार के मधुबनी जिले के ठाढी निवासी मुख्य आरोपित मनोज 27 पुत्र पंचि कामत, उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के बरोली निवासी विकास 19 पुत्र गुलवीरसिंह बढ़ाई और फरुखाबाद जिले के गोपालपुरा निवासी गोविंद 23 पुत्र बिरपाल कश्यप को गिरफ्तार किया, जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों से गहन पूछताछ की। मुख्य आरोपित मनोज कामत ने कबूल किया कि वह प्रदीप एक साथ नितिन स्पीनर्स में काम करता था। दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे। उसकी नजर प्रदीप पांडे की पत्नी पर थी। वह उससे एक तरफा प्यार करता था। वह प्रदीप की पत्नी को पाना चाहता था। इसी के चलते उसने प्रदीप की हत्या का षड्यंत्र रचा।

इस षड्यंत्र के तहत वह अपने साथियों विकास व गोविंद को शराब पिलाने के बहाने बनास नदी ले गया था। जहां उसने इन दोनों के साथ ही प्रदीप को भी शराब पिलाई। ये सभी नशे में हो गये। इसके बाद उसने (मनोज) अपने साथियों गोविंद और विकास को योजना बताकर कत्ल को अंजाम देने के लिए साथ मिलाया। नशे की हालत में उसने गोविंद व विकास के साथ मिलकर प्रदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उधर, मामले में आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आरोपितों की निशानदेही से कत्ल में काम लिया चाकू व आरोपित का टीशर्ट बनास नदी से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ जारी रखे हुये है।  

Similar News