जहाजपुर में बेवाण पर पथराव का मामला-: हिंदू समाज ने मनाया काला दिवस, निकाला पैदल मार्च, जताया विरोध, आठ गिरफ्तार, बाजार बंद

Update: 2024-11-14 09:15 GMT

 जहाजपुर । जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर भगवान पीतांबर श्याम के बेवान पर हुए पथराव के मामले में दो माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन के पूरी मांगे नहीं माने जाने पर आज एक बार फिर समग्र हिंदू समाज ने काली पट्टी बांधकर नौ चौक से पैदल मार्च निकालते हुये बेवाण को रखकर धरना देने का प्रयास किया, जिसे पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया। इस दौरान बाजार भी बंद हो गया। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिया है। सोशल मीडिया पर छापुर बंद का आह्वान किया हे

डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक ने बताया कि समग्र हिंदू समाज की ओर से आज नौ चौक से पैदल मार्च निकाला, जो बस स्टैंड सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कल्याणजी के मंदिर पहुंचा। पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये, जिन्होंने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। डीएसपी ने बताया कि मंदिर पहुंचे लोगों ने वहां रखे भगवान के बेवाण को वापस ले जाकर महाराजा की हवेली के पास रखकर धरना प्रदर्शन का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर रास्ता बंद करते हुये उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। इस दौरान आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समग्र हिन्दू समाज के लोगों ने कल्याण जी मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी और इस घटनाक्रम के चलते कस्बे के बाजार भी बंद हो गये, जो बाद में पुन: खुल गये। इस दौरान जहाजपुर डीएसपी पारीक,थाना प्रभारी नरपत राम बाना, शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा,काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के साथ ही अन्य थानों और पुलिस लाइन से जाब्ता भी तैनात रहा। शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य और एसडीएम रामकेश मीणा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

यहां उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 14 सितंबर को भगवान पीताम्बर श्याम की पालकी यात्रा पर पथराव के बाद से हिंदू समाज अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। मांगें पूरी न होने पर गुरुवार को पैदल मार्च निकाला गया और पुन: बेवाण को उसी स्थान पर रखकर प्रदर्शन प्रयास किया गया।

इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएसपी पारीक ने बताया कि गुरुवार को मोरला हनुमान नगर निवासी जितेंद्र पुत्र रणजीत मीणा, जहाजपुर के गोकुल पुत्र नाथूलाल खटीक, बीहाड़ा, पंडेर के श्यायामसुन्दर पुत्र गुलाब गुर्जर, अंतरिक्ष पुत्र स्व.कैलाश चंद पंचोली, विशाल पुत्र प्रेमराज खटीक, ऋतुराज पुत्र दिनेश सेन व योगेशचंद्र पुत्र श्रवण कुमार पत्रिया को धारा 128/170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। 


 31 लोगों ने दी स्वैच्छिक गिरफ्तारी

जहाजपुर में बुधवार को हुये घटनाक्रम के बाद हिंदूसमाज के लोग जहाजपुर थाने पहुंचे, जहां 31 लोगों ने स्वैच्छिक गिरफ्तारी दी। पुलिस ने इन 31 लोगों को थाने से ले जाने के बाद रिहा कर दिया। 

जहाजपुर कस्बे में मनाया काला दिवस, पुलिस ने की गिरफ्तारी:लोग बोले- 14 सूत्री मांगों पर नहीं की कार्रवाई; थाने के बाहर हनुमान चालीसा पाठ

भीलवाड़ा6 घंटे पहले

शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में आज काला दिवस मनाया गया। लोगों ने काली पट्‌टी बांधकर जुलूस निकाला और बाजार बंद कराया। इस दौरान पुलिस ने बाजार बंद कराने की कोशिश करते 4 लोगों समेत कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में शाम 4.30 बजे लोग जहाजपुर थाने के बाहर जुटे और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

इसके बाद घटना के विरोध में और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप में 32 लोगों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी। हालांकि इन्हें कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया। आठ लोगों को भी निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। इस पूरे मामले से विधायक गोपीचंद मीणा दूर रहे।

जहाजपुर में गुरुवार शाम सामूहिक गिरफ्तारी देते लोग।

जहाजपुर में गुरुवार शाम सामूहिक गिरफ्तारी देते लोग।

जहाजपुर थाने के सामने शाम 4.30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करते लोग।

जहाजपुर थाने के सामने शाम 4.30 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करते लोग।

बता दें कि 2 महीने पहले जलझूलनी एकादशी पर जुलूस पर पथराव हो गया था। इस मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर एक पक्ष के लोग गुरुवार को काला दिवस मना रहे थे। काली पट्‌टी बांधकर विरोध दर्ज कराने के साथ ही बाजार बंद कराने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इससे माहौल गर्मा गया।

यहां दो महीने पहले भगवान पीतांबर श्याम के जुलूस पर पथराव हुआ था। जिला प्रशासन पर एक संगठन के लोगों ने मांगें नहीं मानने का आरोप लगाया और इसके विरोध में गुरुवार को काला दिवस के रूप में मनाया।

पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

काली पट्‌टी बांधकर पैदल मार्च निकाला

इसी दौरान हिंदू समाज द्वारा आज कस्बे के नौ चौक से काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च शुरू किया जो शहर के मुख्य बाजरों से होता हुआ कल्याण जी मंदिर पर धरना देने के लिए पहुंचा। इसी बीच पुलिस से वार्ता करने के लिए जा रहे हैं चार व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उसके बाद माहौल बिगड़ गया।

इसके बाद आक्रोशित लोग बाजार बंद करवाने के लिए पहुंचे इस दौरान पुलिस ने चार से पांच अन्य युवकों को बाजार बंद करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में जहाजपुर कस्बे के कल्याण मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए और धरना प्रदर्शन और विरोध शुरू किया। मौके पर हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल लोगों का प्रदर्शन जारी है।

पुलिस ने बाजार से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तो माहौल गर्म हो गया।

पुलिस ने बाजार से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तो माहौल गर्म हो गया।

लोग बोले- 14 सूत्री मांगों पर कार्यवाही नहीं

लोगों का कहना है कि घटना के दो महीने बाद भी 14 सूत्री मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई है। इससे नाराज लोग गुरुवार सुबह नौचोक में महाराणा प्रताप पार्क पर जुट गए। शांति पूर्वक प्रदर्शन करते हुए सदर बाजार बस स्टैंड गलगट्टी चौराहा होते हुए कल्याण जी के मंदिर के बाहर पहुंचे। वहां मंदिर के बाहर धरना और प्रदर्शन शुरू किया।

इसी दौरान चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लोगों को विरासत में लिए जाने से लोगों में रोज बढ़ गया। जहाजपुर नगर के बाजार बंद कर दिए गए। बाजार बंद कराने वाले 4 युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया- लोग कल्याण जी के मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ लोग विमान (बेवाण) को दूसरे धर्मस्थल के पास महाराज साहब की हवेली के वहां रखने जा रहे थे। ऐसे में उन चारों लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया।

समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने पांच लोगों को वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता के लिए गए लोगों को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

समाज के लोग पुलिस और प्रशासन पर मामले में ढिलाई बरतने के आरोप लगा रहे थे।

समाज के लोग पुलिस और प्रशासन पर मामले में ढिलाई बरतने के आरोप लगा रहे थे।

 थाने के बाहर जुटे लोग

शाम 4.30 बजे के बाद लोग जहाजपुर थाने के बाहर जुटने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों लोग थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। लोगों का कहना है कि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। लोगों ने थाने के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया,गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिया है। सोशल मीडिया पर छापुर बंद का आह्वान किया हे

Similar News