महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के बच्चों को भी मिलेगा अब पोषाहार

Update: 2024-11-19 02:33 GMT

भीलवाड़ा। जिले में ही नहीं प्रदेश में अब सभी स्कूल में पोषाहार से बाल वाटिका के बच्चे वंचित नहीं रहेंगे। महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में प्री प्रारंभिक यानी नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में अधिकतम 75 बच्चों की संख्या मानी गई है। 

महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में बाल वाटिकाओं को लेकर विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक नामांकित बच्चों के लिए बाल वाटिकाओं में पढ़ने वाले अधिकतम 75 छात्र संख्या जोड़कर ही मिड डे मील को भेजी जाए। यानी पोषाहार का आवंटन बाल वाटिका की संख्या जोड़कर ही होगा। 

मिड डे मील की ओर से अभी इस संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि आने वाले दिनों में बाल वाटिकाओं को लेकर भी आयुक्तालय से निर्देश जारी किए जाएंगे। फिलहाल कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ही पोषाहार खिलाने की व्यवस्था है। 

Similar News