करंट लगने, पेड़ से गिरने और कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-12-03 14:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा इलाके में करंट लगने और पेड़ से गिरने से दो, जबकि जहाजपुर क्षेत्र में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

करेड़ा थाने के दीवान जगदीश ने बताया कि कानजी का खेड़ा निवासी भगवत सिंह 42 पुत्र मोहनसिंह राजपूत मंगलवार सुबह फसल की पिलाई करने खेत पर गये, जो मोटर चलाते समय करंट लगने से अचेत हो गये। सिंह को राजकीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। करेड़ा थाना क्षेत्र में ही एक अन्य घटना रलायता में सामने आई है। जहां खेत की बाड़ लगाने के लिए पेड़ की टहनियां काटते समय रलायता निवासी गणेश 71 पुत्र होकमा गुर्जर पेड़ से गिर पड़े। हादसे में गणेश की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम को हुई।

उधर, जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरवासी निवासी बाबूलाल पुत्र मांगीलाल माली सोमवार शाम सात बजे घर से कार्यवश कुराडिया टोल के पास स्थित होटल पर गया था। वहां से पैदल लौटने के दौरान टोल के पास पीछे से आई ईको कार ने बाबूलाल को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाबूलाल को देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई ओमप्रकाश माली ने जहाजपुर पुलिस को दी।  

Similar News