मैदानी ईलाकों में शीतलहर बढ़ी, हिमपात से हिमाचल में पहाड़ों पर ठंड हुई प्रचंड

Update: 2024-12-04 02:54 GMT

भीलवाड़ा (हलचल). दिसंबर के आते ही ठंड ने भी अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। भीलवाड़ा में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकती जा रही है। सुबह शाम तेज सर्दी का असर होने लगा है जबकि दिन में भी अब ठंड अपना रंग दिखाने लगी हे।

अब मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू किया तो हर कोई गर्म कपड़ों में नजर आने लगा है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक मौसम सामान्य ही रहा, लेकिन शाम के बाद सर्दी ने अचानक से गियर बदला और इससे गलन का अहसास बढ़ गया।

इस मौसम में सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर सब्जी-फल व दूध शहर लाने वाले किसानों पर सर्दी का असर देखा जा रहा है। बढ़ती सर्दी के साथ आम लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखा जा रहा है।

पहाड़ों पर बर्फबारी

दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की है लेकिन पहाड़ों पर तापमान एक डिग्री तक चला गया है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया।

भारी कोहरे के कारण दिन निकलते ही श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिर गई। वहीं हिमाचल के रोहतांग, कुंजम में बर्फबारी के कारण आवाजाही रोकनी पड़ी। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले कई दिनों में ठंड बढ़ेगी लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

Similar News