राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की भर्ती निरस्त
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सहित प्रदेश में 23,820 पदों पर होने वाली सफाई कर्मचारी भर्ती को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 29 सितंबर को जारी भर्ती विज्ञप्ति को वापस लेने के आदेश जारी किए गए. यह तीसरी बार है जब इस भर्ती को रोका गया है. हाल ही में संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ और प्रशासन के बीच अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित करने का समझौता हुआ था.विभिन्न नगरीय निकायों से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें लगातार आ रही थीं और अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इसके चलते अब इस भर्ती विज्ञप्ति को ही वापस ले लिया गया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं.
उल्लेखनीय है कि सफाईकर्मियों की यह भर्ती तीसरी बार अटकी है। इसके लिए 7 दिसंबर को लॉटरी निकलने वाली थी। लेकिन सरकार ने इसे निरस्त कर दिया है। विभिन्न नगरीय निकायों से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें लगातार आ रही थीं और अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते अब इस भर्ती विज्ञप्ति को ही वापस ले लिया गया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए है। कुछ जगह तो प्रमाण पत्र बनाने के लिए 40-40 लाख हजार रुपए तक वसूले गए।