वर्षगांठ के दिन विवाहिता की संदिग्ध मौत, भाई ने बताया हत्या, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 15:20 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में वर्षगांठ के दिन एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत, फांसी लगने से हुई। भाई ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुये शाहपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है। इस बीच, मेडिकल बोर्उ से पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव पीहर पक्ष को सौंप दिया।

शाहपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक सोराज ने बताया कि रहड़ निवासी विष्णु शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी पार्वती की मंगलवार रात को मौत हो गई थी। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पार्वती के पीहर तस्वारिया बावड़ी से उसका भाई भगवान पुत्र भंवरलाल शर्मा सहित अन्य परिजन शाहपुरा आये। बुधवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

इस बीच, मृतका के भाई भगवान शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 3 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे हरी सोनू द्वारा फोन से परिवादी को बताया कि आपकी बहन नहीं रही। उसने पंखे से झुल कर खुदकुशी कर ली। लेकिन परिवादी के माता-पिता को बिना सूचना दिये ही बहन को फंदे से उतार लिया। सोनू ने उसे बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच दोपहर को झगड़ा हुआ था। फिर शाम को भी झगड़ा हुआ। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसे शंका है कि उसकी बहन पार्वती को उसके पति विष्णु ने ही हत्या की है और उसे आत्महत्या का नाम दिया गया है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया।

पार्वती को वर्षगांठ दिन मिली मौत,सात साल हुये थे शादी को

पार्वती व विष्णु की शादी सात साल पहले हुई थी। कल शनिवार को मौत के दिन ही शादी की वर्षगांठ थी। पार्वती तीन-चार साल के एक बेटे की मां थी।

Similar News