बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में आसींद के बाजार 11 बजे तक रहे बंद, चार सूत्रीय मांगों के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन, गुलाबपुरा में निकाली जनाक्रोश रैली

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 08:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बांग्लादेश में हिंदुओं व दलित हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते आज जिले के आसींद कस्बे के बाजार सुबह 11 बजे तक स्वैच्छिक रूप से बंद रखे गये। इस बीच, हिंदू समाज ने सवाईभोज महंत सुरेशदास के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

सर्व हिंदु समाज के आह्वान पर बुधवार को आसींद के बाजार सुबह 11 बजे तक स्वैच्छिक रूप से बंद रहे। इस बीच, बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सवाईभोज महंत सुरेशदास के नेतृत्व में कस्बे के बड़ा मंदिर पर एकत्रित हुये। जहां तहसीलदार जय सिंह व डीएसपी ओमप्रकाश सौलंकी पहुंचे। हिंदू समाज की ओर से राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में सभी हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यको पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट व आगजनी और महिलाओ पर अमानवीय अन्याय व अत्याचार किये जा रहे हैं, जिसकी हिंदु समाज आसींद कड़ी निंदा करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इन अत्याचारों को रोकने की जगह केवल मुकदर्शक बनी है । शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी स्वामी चिन्मय कृष्णदास जी को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल भेजना अन्यायपूर्ण है। हिंदू समाज ने ज्ञापन के जरिये बांग्लादेश सरकार से आह्वान किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, अन्याय व अत्याचार तत्काल बंद हो। स्वामी चिन्मय कृष्णदास को कारावास से मुक्त करें, साथ ही भारत सरकार से आह्वान किया कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कठोर निर्णय लेवे तथा इसके लिए वैश्विक अभिमत बनाने के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाए। इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएं बांग्लादेश के पीडि़तों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करें।

गुलाबपुरा में निकाली जनाक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन

बंग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मयकृष्ण दास की अविल्ब रिहाई व हिन्दुओं के लगातार उत्पीडऩ पर बुधवार को सर्व हिन्दू समाज द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए एसडीएम रोहित चौहान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पड़ौसी देश बांग्लादेश में पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा में अल्प संख्यक वर्ग (हिंदू, जैन, बौद्ध, सि€ख, ईसाई) पर बर्बर अत्याचार व माताओं-बहिनों के साथ बलात्कार, हत्या, आगजनी, लूटपाट की घटनाओं के विरोध स्वरूप सर्व हिन्दू समाज, गुलाबपुरा द्वारा प्रात: बावड़ी चौराहा से नारेबाजी करते हुए। उपखण्ड कार्यालय तक जनआक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

इस दौरान सन्त लवकुश दास महाराज, कृष्णानन्द सरस्वती महाराज सहीत जनप्रतिनिधियों, विभिन्न हिंदूवादी संघटनो के सदस्यों व नगरवासियों ने घटनाओं पर रोष जताया। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार इन सब घटनाओं को संज्ञान में लेकर बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए कि हिन्दुओं के उत्पीडऩ को रोके। तुरन्त प्रभाव से इस्कॉन के मुख्य पुजारी श्रीचिन्मयकृष्ण दास प्रभु जी की रिहाई हो और किसी भी प्रकार के हिन्दु नेता को, हिन्दु पुजारी को, धार्मिक गुरु को बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने की किसी भी प्रकार की मानसिकता से बांग्लादेश सरकार बचे। 

Similar News