थाना प्रभारी व जाब्ते से मारपीट के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 15:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना प्रभारी व जाब्ते से मारपीट कर पकड़े गये वारंटी को छुड़ा कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

रायपुर पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी। इस दौरान लखाहोली गांव में गिरफ्तार वारंट के तहत श्रवणसिंह पुत्र रतन सिंह राजपू को पकड़ा। इस दौरान श्रवण सिंह के परिजनों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट कर वारंटी को छुड़ा लिया और बोलेरो के शीशे भी तोड़ दिये। इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे चौहानों का खेड़ा, लखाहोली निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र समुद्र सिंह राजपूत, समुद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह व सुंदर सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी है। दो अन्य की तलाश जारी है। 

Similar News