जमीन विवाद को लेकर कीर समाज के दो गुटों में मारपीट,14 चोटिल, क्रॉस केस दर्ज, 11 लोग गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-04 14:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के मुंशीपुरा में मंगलवार को कीर समाज के एक ही परिवार के दो गुटों के बीच जमीन विवाद के चलते मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के 14 लोग चोटिल हो गये। हनुमान नगर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर 11 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

हनुमान नगर थाने के दीवान रामराय ने बताया कि मुंंशीपुरा में कीर समाज के एक परिवार के दो गुटों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और इनके बीच मारपीट हो गई। इस घटना में 14 लोगों चोटें आई, जिनका पुलिस ने प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवा दिया। बाद में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज कर लिये गये। इस बीच, झगड़े के बाद रात 11.40 बजे दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे। इनमें एक पक्ष के ओमप्रकाश पुत्र जगदीश प्रसाद कीर, महेंद्र पुत्र रणजीत, मोहन पुत्र किशना निवासी मुंशीपुरा कीरो की ढाणी व दूसरे पक्ष के रामदेव पुत्र देवी लाल , हेमराज पुत्र रामप्रसाद, कैलाश पुत्र देवीलाल, शंभू पुत्र राम अवतार, कमलेश पुत्र गणेश कीर निवासी सतवाड़ा, दुनी टोंक, अशोक पुत्र रामदेव कीर, दशरथ पुत्र प्रेमचंद कीर व प्रेमचंद पुत्र देवीलाल निवासी मुंशीपुरा कीरों की ढाणी शामिल थे। ये लोग थाना परिसर में लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा हो गये। दोनों पक्षों को काफी समझाइस की गई, लेकिन दोनों पक्ष मरने मारने पर उतारू होने व दुबारा कोई गभीर अपराध की पुनरावृत्ति होने की आशंका के चलते पुलिस ने इन सभी 11 लोगों को दफा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर कर लिया गया।  

Similar News