पंडित नाथूलाल ने कई बड़ी भविष्यवाणी की ,जो रही थी चर्चा में, प्रतिभा पाटिल राजनाथ सिंह सहित कई हस्तियां आ चुकी हैं कारोई
भीलवाड़ा (विजय गढवाल) जिले का कारोई कस्बा ज्योतिष नगरी के नाम से देश भर में जाना पहचाना जाता है । यहां एक नहीं अनेक घरों में भृगुसंहिता के जरिये लोगों का भविष्य बांचा जाता हे. एक ही परिवार से निकले ज्योतिषियों के यहां हर सप्ताह हजारों लोग अपने भविष्य का हाल जानने आते हैं. इन भविष्य चिंतकों में बड़े नेताओं से लेकर हर स्तर के नेता, अभिनेता, अफसर और कार्यकर्ता शामिल हैं. यहां के प्रसिद्ध पंडित नाथूलाल की भविष्यवाणी काफी चर्चित रही है। पंडित शर्मा का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया लेकिन उनकी भविष्यवाणी काफी सटीक और चर्चित रही हे।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को लेकर भी की थी भविष्यवाणी
देश का शायद ही कोइ कोना हो जहां से ज्योतिष विद्या को हासिल करने के लिए यहां नहीं आते हों. आम आदमी अपने आज और कल की अनिश्चितताओं से डरकर यहां आता है. वहीं सुख सम्पदा का भरपूर उपयोग करने वाले अपने पद, प्रतिष्ठा के भविष्य की आशंकाओं से बचने के लिए आते हैं. यहां आने वालों में देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भी शामिल हैं जिनको लेकर नाथूलाल शर्मा ने बड़ा पद मिलने की भविष्यवाणी की थी जो बाद में सच होने के साथी चर्चित भी हुई।प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति बनने के बाद देश के बड़े चैनल IBN7 ने डिबेट की थी इसका लाइव प्रसारण कारोई से भवानीसिंह देवड़ा के साथ राजकुमार माली ने किया था।
वहीं चर्चित भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी समेत कई और नेता भी. यहां आ चुके हे।
( 2014 में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कारोई कस्बे में पंडित नाथूलाल व्यास से मिलने पहुंची थीं.)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी कारोई आ चुके हैं ।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराजे भी कई बार कारोई का दौरा कर भविष्यवक्ताओं से चर्चा कर चुकी हे।