छात्रा से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर में करवाई पैदल परेड़

By :  prem kumar
Update: 2024-12-18 08:31 GMT


भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के शास्त्रीनगर इलाके में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना युवक को तब महंगा पड़ गया, जब कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शहर में पैदल परेड करवाई। परेड़ के दौरान युवक दूबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात हाथ जोडक़र कहता नजर आया।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओपी गोरा ने बताया कि शास्त्री नगर में कोचिंग जाने वाली एक छात्रा के साथ एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था। इसे लेकर छात्रा के पिता ने केस दर्ज करवाया। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान मोहम्मद याकूब शेख  के रुप में करते हुये उसे छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस आरोपित को शहर में पैदल परेड़ करवाते हुये थाने से कोर्ट ले गई। इस दौरान युवक हाथ जोडक़र यह कहता नजर आया कि वह दुबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा। 

Similar News