भीलवाड़ा में लग्जरी वाहनों में डकैती की बना रहे थे योजना, वारदात से पहले 4 बदमाश गिरफ्तार, एक भाग निकला
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। हाइवे से निकलने वाले कच्चे रास्ते से दूर झाडिय़ों की ओट में बैठकर बाइपास से गुजरने वाले लग्जरी वाहनों व उनमें सवार लोगों के साथ डकैती की योजना बना रहे मुंबई, अजमेर, भिनाय व बूंदी के चार बदमाशों को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि आसाम का एक बदमाश मौके से भाग निकला। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने हथियार और वाहन भी जब्त किए हैं।
आपको बता दें कि पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि भीलवाड़ा बाइपास नेशनल हाइवे 48 से अरिहंत विहार जाने वाले कच्चे रास्ते से दूर झाडिय़ों के पीछे 5 व्यक्ति हथियारों के साथ बैठे हैं । ये व्यक्ति 2 बाइक व एक आई-20 कार से आये हैं जो किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एएसआई गोपाल लाल, दीवान यशवीर, राजवीर, कभगवान, विक्रम, आजाद ओर सुरक्षा के साथ अलास्का होटल से आगे हाइवे से अरिहंत विहार की ओर जाने वाले रास्ते पर करीब 200 मीटर अंदर पहुंचे। इससे पहले सरकारी वाहन को दूर खड़ा कर यह जाब्ता पैदल ही आगे बढ़ा। इसके बाद कांस्टेबल विक्रम को दबे पांव वहां भेजा जहां बदमाश झाडिय़ों की ओट में बैठे योजना बना रहे थे। जहां कांस्टेबल ने बदमाशों की बातें सुनीं। ये बदमाश बात कर रहे थे कि हम लोग नेशनल हाइवे 48 पर रात को गुजरने वाले लग्जरी वाहनों को अपना वाहन आगे लगाकर रुकवाने के बाद उनमें सवार लोगों को धारदार हथियार से डरा कर गाड़ी ओर माल लूट लेंगे। संदिग्धों की बातें सुनकर कांस्टेबल विक्रम ने एएसआई गोपाल को अवगत करवाया। इसके बाद यह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेरा डालकर चार बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला।
इनकी हुई गिरफ्तारी
चैंबूर नाका, मच्छी मार्केट मुंबई, हाल चपरासी कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी जुनैद खान 22 पुत्र राजू खान पठान, दिनेश सिंह 24 पुत्र शंकर पंवार निवासी चापानेरी, भिनाय हाल मंडपिया, अनुराग उर्फ चेतन 19 पुत्र अमित कोली निवासी मंगरा, थाना अलवर गेट अजमेर हाल तिलकनगर व देवेंद्र 22 पुत्र रामलाल कलाल निवासी गुरुनानक कॉलोनी बूंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी फूूलजोड़ी कामख्यादेवी मंदिर आसाम हाल मंडपिया मौके से फरार हो गया।इ
ये हुई रिकवरी
पुलिस ने एक आई-20 कार, दो बाइक के साथ ही दो डंडे, एक तलवार और एक बदमाश के पास गुप्ती मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।