सिपाही ने थाने से 80 लाख का डोडा चुरा कर बेच दिया, अब किया निलंबित

Update: 2024-12-17 15:43 GMT

आम व्यक्ति चोरी करे तो ठीक लेकिन थाने में जप्त शुदा अफीम डोडा चुरा को चुराते हुए  एक सिपाही को ही अन्य पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया , वे अब तक 80 लाख रुपए का डोडा चुरा चुरा कर बेच चुका हे अजमेर के भिनाय थाने में  कॉन्स्टेबल खुद मालखाने का एलसी था। ऐसे में किसी को उसकी करतूत की भनक नहीं लगी। अब एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार भिनाय पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल दशरथ ने जब्त कंटेनर से डोडा-पोस्त के 38 कट्टे चुराए थे। पैसों के लालच में उसने रात में एक-एक कर 36 कट्टे चोरी कर बेच दिए। मालखाने का एल.सी. होने के कारण किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। दो कट्टे निकालते हुए उसे थाने के ही पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।पकड़े जाने तक वह थाना परिसर में ही खड़े जब्तशुदा कंटेनर से निकालकर आधे से ज्यादा यानी 794.200 किलो डोडा पोस्त बेच चुका था। इसकी बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला उजागर होने के बाद एसपी वंदिता राणा ने उसे सस्पेंड कर दिया।

Tags:    

Similar News