बुधवार को शाहपुरा आएंगे सीएम भजनलाल शर्मा:

By :  prem kumar
Update: 2024-12-17 15:06 GMT

 शाहपुरा पेसवानी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल शाहपुरा के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12रू45 बजे दरबार हाई स्कूल में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे।

दोपहर 12.55बजे अमर शहीद त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर पहुंचेंगे। स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण करेंगे। त्रिमूर्ति स्मारक से रोड शो करते हुए बस स्टैंड पर पहुंचेंगे। जहां पर नगर परिषद द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सर्किल पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित विंग का लोकार्पण करेंगे और साथ ही बालिका महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण करेंगे। कॉलेज के ग्राउंड में सभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक शाहपुरा में रहेंगे। दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। दरबार महाविद्यालय में हेलीपैड को अंतिम रूप दिया गया है और उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

 वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री के रायपुर क्षेत्र के नाथडिय़ास जाने की भी संभावना जताई गई है। सीएम की यात्रा को देखते हुये शाहपुरा और नाथडिय़ास में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। 

Similar News