आसींद थाने के तीन कांस्टेबल सस्पेंड, खेत की रखवाली करने वाले दो लोगों से मारपीट के लगे आरोप, शिकायत की हो रही है जांच

By :  prem kumar
Update: 2024-12-17 14:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद क्षेत्र में नेगडिय़ाखेड़ा रोड स्थित खेत की रखवाली कर रहे दो लोगों से मारपीट करने के आरोप लगने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आसींद थाने के तीन कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ शिकायत की अलग से जांच की जा रही है।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश गुर्जर व जीवनलाल गुर्जर नामक दो व्यक्ति नेगडिय़ा रोड पर रात्रि के समय खेत की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान बुलेट बाइक से आये तीन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बेवह मारपीट की। पुलिसकर्मी नशे में थे। इन आरोपों को लेकर लेकर लोग डीएसपी से मिले और उन्हें शिकायत दी। इसमें पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की गई। इस शिकायत के चलते आसींद थाने के तीन कांस्टेबल जितेंद्र, संजय व सीताराम को सोमवार रात सस्पेंड कर दिया गया। उधर, शिकायत की जांच एएसआई श्रवण लाल द्वारा की जा रही है।

Similar News