प्रेमिका की मां ने एक लाख की सुपारी दे कराई ऑटो चालक की हत्या
अहमदाबाद जिले के असलाली थाना इलाके में तीक्ष्ण हथियार से वार कर एक ऑटो रिक्शा चालक की हत्या करने के मामले का असलाली पुलिस व जिले की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने चंद घंटों में ही पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को हिरासत में लिया है। प्रेम प्रकरण में हत्या होने का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार ऑटो चालक जुहापुरा अंबर टावर रोड पर स्थित सन फ्लावर टावर में रहने वाले साकिब खान उर्फ साकिर खान(29) का शव रविवार सुबह 11.30 बजे महीजडा से मुक्तिपुरा गांव जाने वाले रोड पर मिला था। उसके गले पर तीक्ष्ण हथियार से वार का निशान था। साकिब खान के बड़े भाई वटवा निवासी शाहरुखखान पठान ने इस संबंध में असलाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रेमिका की मां ने एक लाख की सुपारी दे कराई हत्या
पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि पीपलज गांव गणेशनगर निवासी रेखाबेन चुनारा के साथ साकिब खान के बीते तीन साल से प्रेम संबंध थे। यह बात रेखा चुनारा की मां आसा चुनारा को पता चल गई। उसे यह प्रेम संबंध पसंद नहीं था, जिससे आशाबेन ने उसके मकान में रहने वाले उत्तरप्रदेश के मूल निवासी धर्मेन्द्र पासी को कहा कि यदि वह साकिब की हत्या करता है तो वह उसे एक लाख रुपए देगी। इसके तहत षडयंत्र रचते हुए धर्मेन्द्र ने आशा चुनारा, चांगोदर रेलवे फाटक के पास रहने वाले धरम चुनारा और एक नाबालिग किशोर के साथ मिलकर साकिब की तीक्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी।
चुनारा की ऑटो को किराए पर चलाता था
पुलिस के अनुसार साकिबखान आशा चुनारा की ऑटो रिक्शा को किराए पर चलाता था। वह हर दिन आशा की सीएनजी ऑटो रिक्शा को लेने के लिए सुबह आठ बजे पीपलज स्थित उनके घर जाता था। रविवार सुबह आठ बजे वह रिक्शा लेने पहुंचा तो उसके साथ धर्मेन्द्र उर्फ कुद्दु भी ऑटो में बैठा। कुछ समय बाद धर्मेन्द्र व अन्य ने उसकी हत्या कर दी। रेखा ने ही साकिब से फोन से उसके भाई शाहरुख को हत्या की सूचना दी थी।