दो कार्रवाई-: डोडा चूरा तस्करी करता तस्कर व खरीदार गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-18 15:00 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडल व बिजौलियां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुये 78 किलो 500 ग्राम डोडा-चूरा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में काम ली ईको कार और बाइक भी जब्त कर ली।

बिजौलियां पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना प्रभारी को ईको कार में डोडा-चूरा तस्करी की सूचना मिली। इस पर जावदा रोड़, इंद्रा कॉलोनी, बिजौलियां में ईको कार को चेक किया तो उसमें 64.120 किलोग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर दो आरोपितों इंद्रा कॉलोनी, बिजोलिया निवासी राहुल 22 पुत्र छोटू लाल बैरागी व धारड़ी, नीमच निवासी मुरली 19 पुत्र गोपाल बैरागी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान रामसिंह, दिलीप कुमार, कांस्टेबल रमेश, राजेंद्र, श्रवण, सुरेश व राकेश शामिल थे। दूसरी कार्रवाई को मांडल पुलिस ने अंजाम दिया। मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बुधवार को नेशनल हाईवे 48 नानकपुरा चौकी के सामने भीलवाड़ा- अजमेर लेन पर नाकाबन्दी के दौरान भीलवाडा की ओर से आई एक बाइक को रोका। बाइक के पीछे काले रंग का बैग बंधा था, जिसकी तलाशी लेने पर 14.380 किलो ग्राम अफीम डोडा चुरा मिला, जिसे बाइक के साथ जब्त कर प्रतापगढ़ जिले के कारुंडा बस स्टैंड के पास रहने वाले शाहिद खान 17 पुत्र सरवर खान पठान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। शाहिद ने कबूल किया कि यह डोडा-चूरा वह कन्जार्डा, नीमच निवासी कालूलाल रैगर से लेकर आया था। डोडा-चूरा की सप्लाई वह बंशीलाल खाती को देने जा रहा था। शाहिद ने बताया कि बंशीलाल कंचन फैक्ट्री के आगे नानकपुरा से एक किलोमीटर आगे खड़ा है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने बापूनगर रायला निवासी बंशी लाल पिता 52 पुत्र सुवा लाल जांगिड को गिरप्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ कांस्टेबल सत्यवीर, घेवर, दिनेश व चालक श्रवण शामिल थे।  

Similar News