सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत, युवक की खेत में मिली लाश

By :  prem kumar
Update: 2024-12-18 14:59 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । मंगरोप थाना इलाके में दो बाइक की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। वहीं शाहपुरा क्षेत्र में युवक की खेत पर लाश पाई गई।

मंगरोप थाने के दीवान शंकरनाथ ने बताया कि बुधवार को कुम्हारिया चौराहे के नजदीक दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में मंगरोप निवासी योगेंद्र सिंह 58 पुत्र उम्मेदसिंह पुरावत व दूसरी बाइक पर सवार लोकेश घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां योगेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा।

उधर, एक अन्य घटना शाहपुरा थाना सर्कि ल में हुई। एएसआई सोराज सिंह ने बताया कि तस्वारियाखुर्द निवासी सुखदेव 37 पुत्र नंदा गाडरी मंगलवार शाम खेत पर पिलाई करने गया था, जो गुरुवार सुबह तक लौटकर घर नहीं आया। इसके चलते सुखदेव की तलाश के लिए उसके पिता खेत पर गये, जहां उन्हें सुखदेव मृत मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News