शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण, जनसभा को किया संबोधित

Update: 2024-12-18 11:07 GMT


शाहपुरा-पेसवानी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को शाहपुरा पहुंचे और विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने त्रिमूर्ति स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा को विधायक डा बैरवा ने संबोधित करते हुए एक वर्ष में की घोषणाएं व कराये गये कार्यो को गिनाया।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का सम्मान है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा में ट्रॉमा सेंटर, स्पोर्ट्स अकादमी और स्विमिंग एकेडमी के काम जल्द शुरू होंगे। साथ ही पांडेर, जहाजपुर और बनेड़ा में भी विकास कार्य तेजी से जारी हैं। आसोप वन क्षेत्र में काले हिरण को संरक्षित करने की योजना पर भी काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे स्कूटी योजना, साइकिल योजना और रसोई गैस सिलेंडर को 450 रुपए में देने की घोषणा का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में 45,000 युवाओं को नियुक्तियां दी गई हैं और 85,000 नई नौकरियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उन्होंने किसान सम्मेलन में 70,000 किसानों को 700 करोड़ रुपये की सम्मान निधि राशि जारी करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का काम किया गया है। गेहूं के दाम भी देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 तक दिन में किसानों को बिजली मिलना शुरू हो जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की गई है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कानून मंत्री जोगाराम पटेल, पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, जहाजपुर विधायक गोपीलाल मीणा, शाहपुरा विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, प्रधान माया जाट, बनेड़ा प्रधान मुन्ना कंवर मंच पर उपस्थित रहे। नगर परिषद सभापति रघुनंदनद सोनी ने आभार व्यक्त किया।

Similar News