कार को बैक लिया, चपेट में आये दो लोग, एक की मौत
By : prem kumar
Update: 2024-12-21 14:19 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। आजाद नगर चौराहे पर शनिवार को कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया ।
प्रताप नगर थाने के दीवान चांद सिंह ने बताया कि आजाद नगर निवासी भंवर सिंह 44 पुत्र नाथूसिंह रावणा राजपूत व एक युवक लक्ष्मण आजाद नगर चौराहे पर खड़े थे। इस दौरान वहां एक कार को चालक ने लापरवाही से चलाते हुये बैक किया, जिससे भंवर सिंह व लक्ष्मण कार की चपेट में आकर घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां भंवर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद भंवर सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया। लक्ष्मण का उपचार किया जा रहा है।