VIDEO : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भीलवाड़ा से बैचने ले जाया गया पोस्टमैन ब्रांड का नकली तेल व सरस घी बरामद, एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार से सुपर पोस्टमैन ब्रांड के तेल व सरस ब्रांड के नाम का नकली घी बरामद कर भीलवाड़ा जिले के अरनिया गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने उक्त नकली माल भीलवाड़ा से खरीद कर बैचने के लिए बिजय नगर लाना स्वीकार किया है। बता दें कि बिजय नगर पुलिस ने यह कार्रवाई मैसर्स जगदम्बा वेजेटेबल प्रोडेक्टस प्रा. लि. कम्पनी मेडता सिटी के ब्रान्ड प्रोटेक्सन मैनेजर प्रहलाद की शिकायत पर की।
बिजय नगर थाना प्रभारी करण सिंह ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार रात गश्त के दौरान मैसर्स जगदम्बा वेजेटेबल प्रोडेक्टस प्रा. लि. कम्पनी मेडता सिटी के ब्रान्ड प्रोटेक्शन मैनेजर प्रहलाद नायक ने सूचना दी कि उन्हें सूचना मिली कि 20 व्यापारी सांवरलाल पुत्र फतेहलाल अपनी स्वयं की कार में परिवादी की कंपनी के रजिस्टर्ड ब्रांड सुपर पोस्टमैन के नाम से नक ली तेल के टिन बिजय नगर में बैचने के लिए आ रहा है। सांवरलाल द्वारा सुपर पोस्टमैन ब्रांड के नाम का उपयोग कर नकली माल बनाकर फर्म के साथ ही आमजन के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इस शिकायत पर थाना प्रभारी मय जाब्ता प्रहलाद नायक को साथ लेकर एनआर कॉलोनी के सामने बरल द्वितीय रोड बिजयनगर पर पहुंचे और नाकाबंदी शुरु की। रात 9.5 बजे प्रहलाद द्वारा बताये गये नंबर की ब्लू रंग की बलेनो कार आई, जिसे रुकवा कर चेक किया। चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। पीछे की सीट पर सुपर पोस्टमैन तेल के टिन व सरस घी का टिन रखा था। थाना प्रभारी ने चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को शंभुगढ़ थाने के अरणिया चारभुजा मंदिर के पास रहने वाला सांवरलाल 35 पुत्र फतेहलाल बताया। चालक से कार रखे सुपर पोस्टमैन ब्राण्ड तेल एवं सरस देशी घी ब्राण्ड घी के पीपे (टिन) के बारे में पूछताछ की। इस पर सांवरमल ने बताया कि ये टिन सुपर पोस्टमैन ब्राण्ड एवं सरस के ब्राण्ड के नाम से नकली तेल व घी है। पुलिस ने कार को चेक किया तो पीछे की सीट व डिग्गी में सुपर पोस्टमैन एवं सरस घी के नाम से पीपे (टिन) व सरस देशी घी के नाम से दो छोटे कार्टून पाये गये। गिनती करने पर सुपर पोस्टमैन के नकली तेल के 15-15 लीटर के 24 तेल के टिन और 15 किलो का सरस देशी भी का पीपा (टिन), दो छोटे ककर्ट्न में सरस देशी घी के एक-एक लीटर के 10-10 डिब्बे मिले। सुपर पोस्टमैन तेल के पीपे की पहचान प्रहलाद चंद्र नायक से करवाई तो उन्होंने नकली बताया। कार में मिले सरस देशी थी के एक पीपा व डिब्बों के बारे में सांवरलाल से पूछताछ की तो उक्त सरस धी को भी नकली बताया। साथ ही पुलिस पूछताछ में सांवरलाल ने कबूल किया कि उक्त सभी तेल एवं घी के पीपे (टिन) / डिब्बे भीलवाडा से खरीदकर बिजयनगर में बेचने के लिए लाना बताया। सांवरलाल के पास सुपर पोस्टमैन ब्राण्ड एवं सरस भी के माल को अपने कब्जे में रखकर बेचने के बारे में उक्त कम्पनी की कोई फ्रेन्चाईजी या वैध अनुज्ञापत्र लाईसेंस बिल अगदि नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने नकली तेल व घी को जब्त कर सांवर लाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सांवरलाल के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी अग्रिम जांच ब्यावर जिले के बार थाना प्रभारी अमरचंद के जिम्मे की गई।