कोहरे की चादर में लिपटा शहर-शीत लहर से बढ़ी ठंडी, जन जीवन हुआ प्रभावित
By : prem kumar
Update: 2024-12-21 08:44 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर सहित जिले में मौसम में बदलाव आया है। बीती रात से शनिवार सुबह नौ बजे तक शहर में कोहरा छाया हुआ था। इससे लोगों को वाहनों से आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में शीत लहर भी चल रही है । जिसकी वजह से ठंड में और इजाफा हो गया हैं। शीत लहर से जिले में ठंड बढ़ गई है। ठंड के चलते बुजुर्गों के साथ ही स्कूली बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग ठंठ के चलते घरों में दुबके रहे।