नाहर सागर बांध में मिला बुजुर्ग का तीन दिन पुराना शव
भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा जिले के फूलिया थाना इलाके में स्थित नाहर सागर बांध में शनिवार को एक बुजुर्ग की तीन दिन पुरानी लाश मिली है। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि बुजुर्ग हादसे का शिकार हुआ या उसके साथ कोई घटना घटी। शव को फूलिया अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि नाहर सागर बांध के मछली ठेकेदार कर्मचारियों को शनिवार को बांध में एक व्यक्ति की लाश तैरती नजर आई। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बांध से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि लाश बाजका गांव के बालाराम 60 पुत्र श्रीकिशन कुमावत की होकर तीन दिन पुरानी है। शव को फूलिया अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रविवार सुबह करवाया जायेगा। फिल्हाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।