दिन भर छाए रहे बादल रात को बरसे बदरा
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-26 14:03 GMT
भीलवाड़ा (हलचल) गुरुवार को दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे और शाम को हल्की बारिश हुई .।
आज सुबह जहां कोर छाया हुआ था वही दिन पर आसमान पर बादल छाए रहे और सर्दी से लोग परेशान रहे और दिन में ही अलाव जलाए रहे। रात 7:15 बजे बात हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई।