भीलवाड़ा बिस्कुट लेकर आ रहे ट्रक में लगी आग ,9 लाख का माल जला
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-26 16:48 GMT
भीलवाड़ा( हलचल )भीलवाड़ा अजमेर मार्ग पर अजमेर से भीलवाड़ा आ रहे बिस्कुट से लदे ट्रक में गोवलियों के निकट शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे ट्रक और 9 लाख रुपए के बिस्किट जलकर राख हो गए।बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधर सिंह राठौड़ ने बताया- हादसा विजय कमल पेट्रोल पंप गोवलिया के सामने करीब शाम साढे़ सात बजे हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए करीब एक घंटे मशक्कत की। इस दौरान हाइवे पर भी यातायात प्रभावित हुआ। ट्रक एक बिस्किट फैक्ट्री अजमेर से भीलवाड़ा जा रहा था। अचानक पेट्रोल पंप के सामने स्पार्किंग होने से धूं-धूं कर जलने लगा, जिस पर ट्रक में सवार चालक उतर गया जो हताहत होने से बच गया, लेकिन ट्रक जल गया। इसमें करीब नौ लाख का नुकसान हुआ।