आसींद में बेखौफ बदमाश-: मकान पर बोला धावा, लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ, दहशत में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2024-12-26 14:29 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ और बेपरवाह है। आये दिन हो रही वारदातें यह बयां कर रही है। सर्राफा कारोबारी को अगवा कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात लूट के बाद देर रात बाघमाली गांव में बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। सुबह जब वारदात का पता चला तो ग्रामीण सहम उठे। बता दें कि इस क्षेत्र में हो रही लगातार वारदातों को लेकर लोगों में रोष है। कुछ समय पूर्व ही ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बावजूद भी हालात नहीं सुधर पाये।

मिली जानकारी के अनुसार, बाघमाली गांव निवासी गोपीनाथ योगी व उनकी पत्नी बीती रात खाना खाने के बाद बीती रात एक कमरे में सो गये। अन्य कमरों को ताला लगा दिया था। देर रात बदमाशों ने गेट तोडक़र कमरे में प्रवेश किया। इस कमरे में रखी आठ पेटियों को ये बदमाश कमरे से निकाल कर मकान के पीछे बाड़े में ले गये, जहां तोडफ़ोड़ कर पेटियों में रखे जेवरात चुरा लिये। सुबह जाग होने पर योगी दंपती को वारदात का पता चला। सूचना पुलिस को दी गई। डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त पक्ष की ओर से अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

उधर,बाघमाली के मंदरूप गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि गोपीनाथ के बेटे गुजरात में रहकर भंगार का व्यवसाय करते हैं। गांव में गोपीनाथ व उनकी पत्नी रहती है। रात को चोरों ने गोपीनाथ की पुत्रवधु व बच्ची के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बताया गया है कि चोर इस मकान से करीब 12 तोला सोना, एक किलो की चार कनगती, ढाई सौ-ढाई सौ ग्राम के चार पायजैब, बच्च्ी का सोने का टीका चुरा ले गये। 

Similar News