ब्यावर जिले के दो लोग गिरफ्तार, चांदरास में वारदात के लिए आये थे
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले की बागौर थाना पुलिस ने ब्यावर जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों की चांदरास गांव में एक बुजुर्ग के घर डकैती की योजना थी, लेकिन ग्रामीणों ने वारदात से पहले ही दो को दबोच लिया, जबकि इनके बाकी साथी भाग छूटे थे।
बागौर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों चांदरास गांव में एक वैन्यू कार से कुछ लोग अपराध को अंजाम देने के इरादे से आये। इनमें से दो लोगों को लोगों ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिन्हें पुलिस ने संदिग्ध मानते हुये गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी लोग भाग छूटे। इनकी वैन्यू कार में मिर्च पाउडर, हॉकी स्टिक व रॉड आदि भी मिले थे। इस बीच, सोमवार को चांदरास गांव के चांदमल पुत्र कंवरलाल ने बागौर थाने में रिपोर्ट दी कि ये बदमाश, उनके घर में डकैती के इरादे से आये थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की। वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपितों देवकरण व श्याम सिंह को पुलिस ने अब चांदमल की रिपोर्ट पर दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया।