नौकरानी का खेल: मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, प्रेमी के साथ मिलकर वसूले चार करोड़, मां बहिन सहित गिरफ्तार

Update: 2024-12-27 17:21 GMT

एक नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर मांलिक का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और बाद में उसे डरा धमकाकर 4 करोड रुपए वसूल लिये, बुजुर्ग मालिक ज्योतिषी बताया गया है

जिसने अपनी जमीनें बेच-बेचकर महिला को करीब चार करोड़ रुपये दे दिए। मामले में स्वजन ने नीलगंगा पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपित महिला उसकी बहन तथा मां को गिरफ्तार कर उनके घर से 45 लाख रुपये नकद तथा 55 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। महिला के प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को अलखधाम नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत की थी। शिकायत उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी पिंकी गुप्ता निवासी वृंदावन धाम कालोनी द्वारा दो वर्षों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। पिंकी ने ब्लैकमेलिंग कर उसके पिता से करीब चार करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं।ब्लैकमेलिंग से परेशान उसके पिता बीमार पड़ गए हैं। महिला उसके पिता को झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर महिला तथा उसके प्रेमी राहुल मालवीय निवासी कोल्हू खेडी के खिलाफ धारा 308(6), 308(7) बीएनएस के तहत दर्ज किया था।जांच में पुलिस को पता चला कि पिंकी गुप्ता फरियादी के घर मे झाड़ू-पोछा का कार्य करती थी। उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। मौका पाकर उसने आपत्तिजनक अवस्था में वृद्ध का वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो बनाकर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर वृद्ध को ब्लैकमेल कर रही थी।पुलिस ने पिंकी गुप्ता के घर पर दबिश दी थी।



 आरोपिता के घर से करीब 45 लाख रुपये नगदी व करीब 55 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। महिला के घर पर ब्रांडेड कंपनियों के कई सामान मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है

सात हजार वेतन, मंहगे फोन, 2 बड़े मकान

महिला और उसके सभी स्वजनों के पास एक-एक लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल मिले हैं। महिला केवल सात हजार रुपये मासिक वेतन पर झाडू-पोछा का कार्य करती थी। उसकी बहन भी लोगों के घर बर्तन मांजने के कार्य करती थी। महिला के वृंदावन धाम कालोनी में दो मकान होने की जानकारी मिली है।

मां-बहन को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपिता पिंकी गुप्ता, उसकी बहन रजनी पाटीदार व उसकी मां सजन बाई को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है। महिला के प्रेमी राहुल मालवीय की तलाश की जा रही है।

 रिक्शा चलाता है प्रेमी

पुलिस ने बताया कि महिला का प्रेमी राहुल मालवीय ई रिक्शा चलाता है। उसने ही पूरी योजना बनाई थी। इसके बाद नौकरानी और प्रेमी राहुल ने मिलकर वृद्ध का आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि फरियादी पक्ष की ओर से अपनी पहचान नहीं बताने का आग्रह किया गया है।

Tags:    

Similar News