शहर में फिर वारदात: - चॉबी बनाने के बहाने बदमाश तिजोरी से ले उड़ा दस तोला सोना, तलाश में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन । शहर में एक बार फिर बदमाश ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल यह बदमाश न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर स्थित एक मकान में तिजोरी की चॉबी बनाने के बहाने दस तोला सोना ले उड़ा। वारदात को लेकर शुक्रवार को पीडि़त गृहस्वामी ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, न्यू हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर निवासी बुजुर्ग गौतमदास सैन के घर चार दिन पहले पंजाबी पगड़ी पहने एक व्यक्ति आया। सैन को घर की तिजोरी की चॉबी बनवानी थी। इसके चलते उक्त व्यक्ति को घर में बुलाया। यह व्यक्ति गृहस्वामी को गच्चा देते हुये उनसे तेल लाने के लिए कहा। सैन, तेल लाने दूसरे कमरे में गये तब तक तिजोरी में एक पैकेट में रखा दस तोला सोना उक्त व्यक्ति ने चुरा लिया। इसके बाद यह व्यक्ति गृहस्वामी को करीब दो घंटे तक तिजोरी की चॉबी को नहीं घूमाने की बात कहते हुये वहां से रफूचक्कर हो गया। बाद में जब गृहस्वामी ने तिजोरी संभाली तो उसमें रखा 10 तोला सोना गायब मिला। यह देखकर सैन सकते में आ गये। पुलिस का कहना है कि सैन ने अपनेस्तर पर बदमाश की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार को उन्होंने कोतवाली पहुंच कर चोरी का केस दर्ज करवाया।
बता दें कि पिछले दिनों ही इस तरह की एक और वारदात कोतवाली थाना इलाके में हो चुकी है, जिसमें मध्यप्रदेश के दो बदमाश गिरफ्तार भी हुये थे। इस तरह की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस ने बीएचएन के माध्यम से आमजन से इस तरह के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।