केरल में 59 लाख के फ्रॉड मामले में गाडरमाला का कैलाश कीर गिरफ्तार, कारोई पुलिस ने की कार्रवाई

By :  prem kumar
Update: 2024-12-27 12:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के तहत कारोई पुलिस ने एक ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो केरल में 59 लाख रुपये के फ्रॉड मामले में वांछित था। यह आरोपित, भीलवाड़ा के गाडरमाला गांव का रहने वाला कैलाश कीर है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा पुलिस साइबर ठगी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन के नेतृत्व में साइबर पुलिस थाना थ्रिस्सुर सिटी, केरल के एक प्रकरण में गाडरमाला निवासी कैलाश पुत्र गोपीलाल कीर वांछित था। इसे कारोई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपित से आरके फ्रेमिंग ग्रुप्स के नाम से मिले दो अकांउंटस पर दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, ओडिया, तेलंगाना, पश्चिम बंगा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, ओडिया, पश्चिम बंगाल में साइबर ठगी की 28 शिकायतें दर्ज होने का पता चला है। इन 28 शिकायतों में 12 करोड़ 40 लाख रुपये से भी अधिक की ठगी हुई है। इन सभी शिकायतों के संबंध में संबंधित पुलिस थानों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस अधीक्षक की आमजन से अपील

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि प्रलोभन में आकर अपना मोबाइल नंबर या बैंक खाता किसी को भी उपलब्ध ना करवाएं । साइबर अपराधी इनका दुरुपयोग साइबर ठगी में कर रहे हैं। जिससे आपको आर्थिक नुकसान और गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है । यह एक दंडनीय अपराध है । भीलवाडा पुलिस ऐसे बैंक खातों व मोबाइल नंबर की लगातार निगरानी कर रही है । कृपया जागरूक रहें। ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें और समाज को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग दें ।

Similar News