गांव लौट रहे व्यक्ति को बीच राह रोका, हमला कर गहने लूटे
भीलवाड़ा बीएचएन। खातीखेड़ा से अपने गांव गलोदिया लौट रहे एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने हमला कर उसके गहने भी छीन लिये। घायल व्यक्ति को गंगापुर में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
हमले को लेकर गलोदिया निवासी भैंरूलाल पुत्र लेहरु गुर्जर ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया। भैंरू लाल ने रिपोर्ट में बताया कि आज दिन के 12-1 बजे उसके काका उदयराम पुत्र कुशाल गुर्जर खातीखेड़ा गांव से बाइक पर अपने गांव गलोदिया आ रहे थे। खातीखेड़ा के बाहर तालाब के पास पहुंचे थे कि सांवरमल पुत्र दीपा गुर्जर, पूरण पुत्र दीपा गुर्जर, रामपाल पुत्र दीपा, दिनेश पुत्र किशन गुर्जर निवासी गलोदिया, मनीष गुर्जर निवासी मैलोनी , उदयराम गुर्जर निवासी राणास ने उदयराम को गाली-गलौच कर स्टाील के पाइप व लाठियों से हमला कर दिया। उदयराम के गले से रामनामी, मांदलिया,चांदी का कड़ा छीन लिया। उदयराम के दांत भी तोड़ दिये। घायल उदयराम को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।