सर्राफा कारोबारी के साथ डकैती का खुलासा,: पकड़े गये सात बदमाश, दो की तलाश

By :  prem kumar
Update: 2025-01-06 15:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना पुलिस ने एक सर्राफा कारोबारी को अगवा करने के बाद मारपीट कर डकैती को अंजाम देने के मामले में सात बदमाशों को आसींद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार मुख्य आरोपितों को पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए बापर्दा रखा है। बाकी तीन ने वारदात में मुख्य आरोपितों के सहयोगी की भूमिका निभाई थी। पुलिस का कहना है कि अभी दो और आरोपितों की तलाश जारी है।

आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाछूड़ा निवासी भैंरूलाल 45 पुत्र छोगालाल सोनी 25 दिसंबर रतनपुरा स्थित अपनी सर्राफा शॉप को बंद कर बाइक से घर जा रहा था। रतनपुरा और लाछूड़ा के बीच एक कार खड़ी थी। चार बदमाश कार से बाहर, जबकि एक अंदर बैठा था। जैसे ही भैंरूलाल सोनी वहां पहुंचे, उन्हें बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर जबरन काले रंग की कार में डाल दिया। इसके बाद ये बदमाश मारपीट करते हुये सोनी को अगवा कर दस किलोमीटर दूर लादूवास-मालास के जंगल में ले गये और व्यापारी से एक लाख अस्सी हजार रुपये की नकदी, सोने कीचेन, दस से बारह तोला सोना औश्र सात से आठ किलो चांदी लूट ली। व्यापारी को जंगल में पटकने के बाद ये बदमाश नकदी व गहने लेकर फरार हो गये थे। व्यापारी ने लूट का मामला आसींद थाने में दर्ज करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश, एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने इलाके में काले रंग की स्वीफ्ट कार रखने वालों के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि वारदात में प्रयुक्त वाहन करौली निवासी शेरसिंह गुर्जर की है, जो कारोई में गैस एजेंसी पर काम करता है। इसके बाद मुखबिर लगाये गये। शेर सिंह के बाकी सदस्यों को नामजद किया गया। टीम ने डांग क्षेत्र में दबिश देकर दो आरोपितों ओमप्रकाश गुर्जर व लोकेन्द्र सिंह उर्फ लक्की को डिटेन कर लिया। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ के आधार पर वारदात में शामिल अन्य तीन व्यक्तियों को डिटेन करने के लिए टीम को बागौर, माण्डल की ओर भेजा गया। टीम ने जिला विशेष टीम से सहयोग प्राप्त कर तीन आरोपीयों राहुल जीनगर, विकास उर्फ प्रकाशचन्द्र रेगर, विनोद तेली को डिटेन कर लिया। तीनों से पूछताछ करने पर सहयोगकर्ता चेतन सरगरा व गोविन्द खटीक का संलिप्त होना पाया गया। इसके बाद इन दोनों को भी दबोच लिया गया। सभी से पूछताछ के बाद पांच मुख्य आरोपितों में से चार को बापर्दा, जबकि शेष तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। ये तीन आरोपित रैकी करने व षडयंत्र में शामिल थे। घटना में संलिप्त शेरसिंह, पुष्पेन्द्र उर्फ विश्वेन्द्र की तलाश जारी है।

ये आरोपित पकड़े गये

राहुल 25 पुत्र विनोद कुमार उर्फ छोटूलाल जीनगर निवासी बागौर, विनोद तेली 30 पुत्र जन्सू तेली तेली मोहल्ला मांडल (बापर्दा), विकास उर्फ प्रकाशचन्द्र रेगर 26 पुत्र नानूराम रेगर निवासी रेगरों का मौहल्ला, रामदेवजी के मंदिर के पास बागौर (बापर्दा), लोकेन्द्र सिंह उर्फ लक्की 20 जगदीश गुर्जर निवासी नवलापुरा जिला करौली (बापर्दा), ओमप्रकाश 21 पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी नवलापुरा करौली (बापर्दा), चेतन सरगरा 22 पुत्र सत्यनारायण सरगरा निवासी सरकारी हास्पीटल के पीछे आमली, गंगापुर व गोविन्द 27 पुत्र अनोपलाल खटीक निवासी खेडी रोड बागौर । 

Similar News