प्रदेश में 190 स्कूलों पर ताले, भीलवाड़ा का एक भी नहीं
राजस्थान में 190 स्कूल बंद:जयपुर में 18 और जोभीलवाड़ में 17 स्कूलों के लगा ताला; 169 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं थाराजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने 190 स्कूलों को बंद कर दिया है। रहने जयपुर की 18 , जोधपुर की 17 स्कूल शाम हे। जबकि इस सूची में भीलवाड़ा जिल्ब इनमें 169 स्कूल ऐसे थे, जिनमें स्टूडेंट ही नहीं थे। इन स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या जीरो थी। कुछ स्कूल सुबह-शाम की पारी में चल रहे थे, लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या बहुत कम थी। ऐसे 21 स्कूलों को मर्ज किया गया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 17 स्कूलों को बंद किया गया है।प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इन स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। निदेशालय से जारी आदेश के अनुसार- जिन स्कूलों को बंद किया है, उनमें कार्यरत टीचर्स को अब अन्य स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। वहीं जिन स्कूलों को मर्ज किया है, वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को उस स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा, जिसमें वो मर्ज हुई हैं।