ब्लैक स्कॉर्पियो ने एएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-07 14:47 GMT

भरतपुर। शहर में सोमवार रात पुलिस की गश्त के दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो ने बयाना के एडिशनल एसपी की सरकारी बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद जब पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, तो करीब 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद स्कॉर्पियो का टायर बर्स्ट हो गया, और ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गया।

एएसपी हरिराम के अनुसार, रात करीब 10:15 बजे गांधी चौक पर स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी। जब पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का बंपर टूट गया और साइड में रगड़ के निशान बन गए। इसके बाद गनमैन और ड्राइवर ने जब ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, तो उसने उन पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन ब्रह्मबाद गांव के संकड़े रास्ते में स्कॉर्पियो का टायर बर्स्ट हो गया। ड्राइवर ने गाड़ी छोड़कर खेतों में भागने की कोशिश की। पुलिस ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। स्कॉर्पियो में केमिकल की खाली 14 कैन पाई गई हैं, जिससे गाड़ी के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर से ड्राइवर की पहचान की, जो लहचोरा कलां के यतेंद्र धाकड़ के नाम से पंजीकृत है। उसकी तलाश जारी है। 

Similar News