गडकरी ने किया कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान: एक्सीडेंट पर 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज,हिट एंड रन मामले में मौत होने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम का ऐलान कर दिया है. गडकरी ने बताया, “एक्सीडेंट होने के 24 घंटे के अंदर, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी, पीड़ितों को 7 दिनों तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.”
हिट एंड रन मामले में मौत होने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, “हिट एंड रन मामले में मौत होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.”
साल 2024 में सड़क हादसों में गई 1.80 लाख लोगों की जान
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, “साल 2024 में सड़क हादसों में 1.80 लाख मौतें हुई हैं. हेलमेट न पहनने की वजह से 32,000 लोगों की मौत हुई. दूसरी गंभीर बात यह है कि 60% दुर्घटनाएं 18 से 34 वर्ष की आयु के लोगों में हुई हैं. हमारे स्कूलों और कॉलेजों के सामने एग्जिट-एंट्री पॉइंट पर उचित व्यवस्था न होने की वजह से 10,000 लोगों की मौत हुई.