अब खालिदा जिया ने छोड़ा बगलादेश
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-08 03:18 GMT
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया मंगलवार को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ढाका से लंदन के लिए रवाना हुईं। उनके एक सलाहकार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खालिदा जिया मंगलवार देर रात एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए रवाना हुईं।
खालिदा जिया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख भी हैं। ढाका के हजरल शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जब वह रवाना हो रही थीं, तो पार्टी के कई नेता वहां मौजूद थे।
खालिदा को कई बीमारियां
खालिदा जिया इस वक्त लिवर सिरोसिस, दिल की बीमारी और किडनी की समस्या से ग्रसित हैं। बांग्लादेश इस वक्त राजनीतिक अनिश्चितता से जूझ रहा है। शेख हसीना और खालिदा जिया बांग्लादेश की दो सबसे प्रभावशाली नेता हैं।