युवक ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी के कारणो का नहीं हुआ खुलासा

By :  prem kumar
Update: 2025-01-07 18:15 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार जवाहर नगर स्थित मराठा कॉलोनी में इच्छा पूर्ण मंदिर के पास रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया।

Similar News