कार में शराब ले जा रहे थे, नाकाबंदी में पकड़े गये दो आरोपित, शराब व कार जब्त

By :  prem kumar
Update: 2025-01-08 16:37 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को कार में शराब तस्करी करते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने कार व चार पेटी शराब जब्त कर ली।

पुलिस ने बताया कि हमीरगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हमीरगढ़ की ओर से आई एक स्वीफ्ट कार को रोका। तलाशी लेने पर उसमें चार पेटी शराब मिली, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया। शराब की इन पेटियों में पव्वे भरे थे। पुलिस ने इस मामले में बीलियाकलां निवासी सांवर नाथ योगी 21 पुत्र शिव नाथ व धर्मराज गुर्जर19 पुत्र किशन गुर्जर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। 

Similar News