ईको पार्क में: सिर कुचलकर युवक की हत्या, फैली सनसनी, नहीं हो पाई शव की पहचान
भीलवाड़ा( विजय गढवाल) । । हमीरगढ़ क्षेत्र में स्थित ईको पार्क में एक अज्ञात युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक का शव, बुधवार देर शाम पुलिस ने एक खाई से बरामद किया, जो दो से तीन दिन पुराना होकर सड़ गल चुका है। शरीर का कुछ हिस्सा जानवरों ने नौंच डाला। ऐसे में शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। उधर, कत्ल की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पहचान के लिए शव अभी मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि ईको पार्क में मवेशी चराने गई महिलाओं ने बुधवार शाम एनिकट के नजदीक भैंरूजी के रास्ते पर स्थित खाई में एक युवक की लाश देखी, जो बदबू मार रही थी। महिलाओं ने इसकी जानकारी ईको पार्क गार्ड के जरिये हमीरगढ़ पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का मौका देखा। वहां खाई में एक युवक की लाश पड़ी थी, जो दो से तीन दिन पुरानी होकर सड़-गल चुकी थी। उसका चेहरा कुचला हुआ था। शरीर का कुछ हिस्सा जानवरों ने नौंच डाला। सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया युवक की सिर कुचलकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। पहचान के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच की है। वह महेंदी रंग का पायजामा और प्रिंटेड शर्ट पहने है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुये मृतक की पहचान के प्रयास शुरु कर दिये।