दो बच्चों में एचएमपीवी की पुष्टि

By :  prem kumar
Update: 2025-01-07 14:54 GMT

महाराष्ट्र के नागपुर में दो बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की पुष्टि हुई है, जिससे मंगलवार को देश में कुल मामलों की संख्या 7 हो गई।

नागपुर में दो मामले सात वर्षीय और 13 वर्षीय बच्चे के हैं।शुरू में बच्चों को एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) से संक्रमित होने का संदेह था, लेकिन बाद में पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) परीक्षणों ने एचएमपीवी की पुष्टि की।नागपुर में मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने बताया कि दोनों बच्चे आउट पेशेंट देखभाल के माध्यम से ठीक हो गए।अन्य मामले कर्नाटक (2), गुजरात (1), तमिलनाडु (2) से थे।

Similar News