उदयपुर हाइवे पर हादसा- दो बाइक की भिड़ंत में एमपी के युवक की मौत
By : prem kumar
Update: 2025-01-07 14:14 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर हाइवे स्थित मुजरास टोल प्लाजा के नजदीक दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के निंबोद निवासी गोवर्धन 35 पुत्र रामकिशन प्रजापत मंगलवार शाम बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान मुजरास टोल के नजदीक इसकी बाइक की एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में गोवर्धन की मौत हो गई। शव को हाइवे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।