पुलिस चौकी के नजदीक दो दुकानों पर चोरों ने बोला धावा, ले गये लाखों के जेवर

By :  prem kumar
Update: 2025-01-06 10:51 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ कस्बे में चोर इस कदर बेखौफ है कि वे अब पुलिस चौकी के आस-पास भी वारदात करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही वारदात सोमवार अल सुबह मांडलगढ़ पुलिस चौकी के नजदीक हुई, जहां चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये कीमत के जेवर पर हाथ साफ कर लिया। वारदात से कस्बे के व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ में क्रय-विक्रय समिति के पास चोरो ने दुर्गा लाल सोनी की दुकान का शटर तौड कर करीब 1 लाख मूल्य का माल चुरा लिया। इसके पास ही पवन मंडोवरा की शॉप का भी चोरों ने शटर तोडककर कॉस्मेटिक ज्वैलरी व चांदी के पायजैब चुरा लिये। वारदात के दौरान एक शॉप के बाहर लगा सीसी टीवी कैमरा भी चोरों ने तोड़ दिया। उधर, चोरी की इस वारदात की सुचना मिलते ही मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पास की दुकान के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, कैमरे में चोर दिखाई दिये, जो नकाबपोश थे। इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना था कि सुबह 4 बजे तक पुलिस गस्त पर थी। केमरे में भी। घटना सुबह 4 बजे की कैद है। कस्बे में मुख्य मार्ग पर चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष है। 

Similar News