ऑन लाइन सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,: दो गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद, लैपटॉप में मिला 3.71 लाख का हिसाब
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला विशेष टीम व सदर थाना पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 18 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एलईडी व दो बाइक जब्त की है। साथ ही जब्त लैपटॉप में 3 लाख 71 हजार 786 रुपये का हिसाब भी मिला है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश व एएसपी पारस जैन के निर्देशन में अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सदर थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 5 जनवरी को टेलीफोन से सुचना मिली कि विनायक विहार, गायत्री नगर नहर के पास मंगरोप निवासी चांदमल उर्फ अर्जुन पुत्र सुरेश खटीक के मकान में कुछ लोग किकेट, टेनिस, फुटबॉल आदि के मैचों पर ऑनलाईन सटटा लगा रहे है।
इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । जहां मकान के बाहर दो बाइक्स खड़ी थी। पुलिस ने नियमानुसार मकान की तलाशी ली तों मकान के अन्दर सामने के कमरे में फर्श पर तीन लडक़ें बैठे थे, जो पुलिस जाप्ते को देखकर खड़े हो गये । इनमे से एक लडक़ा कमरे में बनी लोहे की खिडकी से कूद कर जंगलो की तरफ भाग गया । मौके से दो लडक़ों को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को पंचमुखी रोड़ पार्क के पास दादाबाड़ी निवासी अशोक 34 पुत्र रतनलाल खटीक व दूसरे ने खुद को बगता बाबा रोड़ दादाबाड़ी निवासी ललित कुमार 34 पुत्र राधेश्याम खटीक, जबकि मौके से भागने वाले लडके का नाम शहीद चौक सांगानेरी गेट निवासी राहुल लौहार बताया। मौके पर तीनों लैपटॉप चला रहे थे । एक एल.ई.डी दीवार पर लगी थी जो चालू थी। लैपटॉप के डैस्कटॉप पर एक्सल फाईल बनी हुई थी जिसको चैक किया तो उसमे कुल 3,71,786 रूपयो का हिसाब था जो ऑन लाईन सटटे में लगाये गये थे। इन युवकों के द्वारा इलैक्ट्रोनिक उपकरणों के माध्यम से सूचना व संचार माध्यमों का दुरूपयोग कर , अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आनलाईन सटटा लगाकर लोगो की रकम दांव पर लगाकर छल करना पाया गया। ऐसे में पुलिस ने दोनों युवको अशोक खटीक व ललित खटिक को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।