एक लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गुजरात का दलाल गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-11 08:31 GMT

 भीलवाडा बीएचएन। एक लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुजरात के एक लकड़ी दलाल को गंगापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दलाल को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जांच अधिकारी एएसआई जेठमल ने बताया गुजरात के मोरवी तालुका के गुट्टू गांव निवासी संघानी केतन भाई उर्फ प्रदीप भाई पुत्र लालजी भाई ने भीलवाड़ा से लकड़ी का ट्रक मंगवाया।संघानी केतन भाई ने यह लकड़ी व्यापारी को बैच कर एक लाख रुपये अपने अकांउंट में ट्रांसफर करवा लिये और यहां के व्यापारी को भुगतान नहीं किया। इसे लेकर गर्वित पुत्र राजकुमार शर्मा ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच के बाद संघानी केतन भाई उर्फ प्रदीप भाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपित संघानी केतन भाई वहां दलाली का काम करता है।

 

Similar News