बड़लियास में फिर चारों ने बोला धावा-: शराब ठेके में सेंध लगाकर चुराई नकदी व शराब, बोतलें तोड़ी
भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के बड़लियास थाना इलाके में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। ये अपराधी, जब जहां चाहे वारदातों को अंजाम देकर नकदी के साथ ही शराब की बोतलें चुरा ली। इतना ही नहीं, बदमाशों ने ठेके में ही शराब की बोतलों में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। वारदात का पता सोमवार सुबह चला। चोरी को लेकर कस्बे के व्यापारियों के साथ ही आमजन में दहशत का माहौल है।
सेल्समैन लेखराज से मिली मिली जानकारी के अनुसार, शंभुसिंह शक्तावत का बड़लियास में बरुंदनी रोड़ पर शराब का ठेका है। शक्तावत की बच्ची की रविवार को शादी थी। इसके चलते वे, शहर के एक होटल में व्यस्त थे। ठेके के दो सेल्समैन भी रात को शादी समारोह में आ गये। इसके बाद देर रात चोरों ने शराब ठेके के शटर का कुंदा तोड़ दिया। शटर नहीं खुलने पर बदमाशों ने ठेके के पीछे दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और 70 हजार रुपये की नकदी के साथ ही करीब दो पेटी ब्रांडेड वाइन की चुरा ली। इतना ही नहीं बदमाशों ने ठेके में रखी शराब की बोतलों में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। तोड़ी गई बोतलों की कीमत 15 से 16 हजार रुपये बताई गई है।
उधर, देररात सेल्समैन भी ठेके पर पहुंचे, तब लाइटें बंद होने से वे घर चले गये। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। चोरी की इस वारदात से कस्बे के बाशिंदों में दहशत का माहौल है।