जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु ने संभाला कार्यभार: सरकारी योजनाओं और लोगों की समस्याओं को देंगे प्राथमिकता

Update: 2025-02-03 06:05 GMT

भीलवाड़ा संपत माली । भीलवाड़ा के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु ने  सोमवार सुबह कार्यभार संभाल लिया वहीं निवर्तमान जिला कलेक्टर नमित मेहता को भावभीनी विदाई दी गई।


सिंधु ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और लोगों की जन समस्याओं को दूर करने को प्राथमिकता देंगे उन्होंने कहा कि अभी फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी इसके कैंप शुरू होने वाले हैं उन्होंने सलूंबर की तरह ही यहां भी नवाचार करने की बात  भी कही है।

 जिला कलक्टर  जसमीत सिंह संधु ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का शत्-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिले की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर टीमवर्क के साथ उनका समाधान किया जाएगा। विभिन्न विभागों के सामंजस्य से जिले के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता को एडीएम प्रशासन  ओपी मेहरा , एडीएम (शहर)  प्रतिभा एवं ज़िला परिषद सीईओ  चन्द्रभान भाटी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर का स्वागत किया।

इसके पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूर्व जिला कलक्टर  मेहता का उदयपुर ज़िला कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण होने पर उनके प्रति विचार व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।



 


Similar News