लंदन में टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ प्लेन, विमान में लगी भीषण आग,कई लोगों के मारे जाने की आशंका

लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटा यात्री विमान Beech B200 सुपर किंग एयर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आग लग गई और घना काला धुआं फैल गया। यह घटना रविवार दोपहर स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे हुई, जब विमान नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था। टेकऑफ के कुछ ही पल बाद विमान ने संतुलन खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गयी हे
हादसे के बाद घटनास्थल पर भयानक आग और धुएं का गुबार देखा गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे या किसी की मौत या घायल होने की कोई सूचना है। प्रशासन ने फिलहाल किसी नुकसान की पुष्टि नहीं की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस भयावह मंजर को बयां करते हुए बताया कि दुर्घटना से ठीक पहले लोगों ने विमान की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया था। एक चश्मदीद ने बताया, "विमान उड़ान भर ही रहा था कि अचानक एक जोरदार आवाज हुई और कुछ ही पलों में वह जमीन से टकरा गया। उसके बाद धुएं और आग की लपटें आसमान में उठती दिखीं। यह बेहद त्रासदीपूर्ण दृश्य था।"
ब्रिटेन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा
ब्रिटेन की नागरिक उड्डयन सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी विशेषज्ञ दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विमान के मलबे का निरीक्षण कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान है, जिसका उपयोग आमतौर पर छोटे यात्रियों और कॉर्पोरेट यात्रा के लिए किया जाता है। एयरपोर्ट पर अन्य उड़ानों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है और घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।