अमरनाथ यात्रा के बीच बड़ा हादसा, कुलगाम में 3 बसों की टक्कर, 10 घायल

By :  vijay
Update: 2025-07-13 16:25 GMT
अमरनाथ यात्रा के बीच बड़ा हादसा, कुलगाम में 3 बसों की टक्कर, 10 घायल
  • whatsapp icon

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आधार शिविर जा रहे अमरनाथ यात्रियों के काफिले की तीन बस रविवार को आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. यह घटना टचलू क्रॉसिंग पास कुलगाम के खुदवानी इलाके में हुई.

बताया जा रहा है कि यात्रियों का काफिला जब जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होते हुए बालटाल की ओर बढ़ रहा था, तब यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं को अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. हालांकि कई बसों के सामने की ओर के कांच टूटकर जमीन पर गिरे मिले.

5 जुलाई को भी हुआ था बस हादसा

हादसे में सुरक्षित यात्रियों को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर घटना स्थल से रवाना किया गया. हादसे में घायल यात्रियों के बयान सामने आए हैं. इससे पहले 5 जुलाई को अमरनाथ जा रही 3 बसों की आपस में टक्कर हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 36 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. घटना का कारण बस के ब्रेक फेल बताया जा रहा है.

1.83 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अब तक किया दर्शन

अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 1.83 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पहुंचकर भगवान शिव के हिम स्वरूप का दर्शन किया है. प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं.

Similar News