हमीरगढ़ चामुंडा माता मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा,पुलिस से हुई नोकझोंक

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) हमीरगढ़ थाना इलाके की पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर मंगलवार को एक बार फिर चोरो ने चोरी का प्रयास किया . दर्शन के बहाने मंदिर में आये युवक ने माताजी के आभूषण उतारकर ले जाने लगा। तभी भोपा जी की नजर उसे पर पड़ी उन्होंने चिल्लाकर लोगों को आवाज दी, लोगों को मंदिर की तरफ आते देख चोर जंगल की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और एक युवक को डिटेन किया है। जांच कर रहे हैं कि चोरी में यही शामिल था।
लोगों ने बताया कि दोपहर में भोपा जी अपने काम से कमरे में गए तभी एक युवक दर्शन के बहाने मंदिर में जाकर माताजी के आभूषण उतारकर ले जाने लगा तभी भोपा जी देख चिल्लाकर लोगों को आवाज दी l कुछ लोग मंदिर की तरफ आते देख देख चोर जंगल की तरफ भागे l मौके पर हमीरगढ़ पुलिस पहुंची और एक चोर को पकड़ के गाड़ी में बैठा दिया l चोरी की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई

गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस को पब्लिक में छोड़ने को कहा l इस बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच नोक जोक, कहासुनी भी हो गई l लेकिन पुलिस ने हाथ लगे एक युवक को अपनी गाड़ी में बैठाकर खिड़की बंद कर ले जाने लगे l गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और लोगों ने चोर के साथियों को पकड़ने उसके बाद ले जाने की मांग की l मौके पर थाना अधिकारी संजय गुर्जर एवं अन्य पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश के प्रयास के रही हैl
आप को बता दे कि पिछले कुछ माह 10 फरवरी 2025 रात्रि में चोरों ने लाखों रुपए की मंदिर से आभूषण चुरा ले गए थे l जिसका आज दिन तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा था l जिसमें शहर के लोगों ने धरना प्रदर्शन, बाजार बंद कर विरोध जताया था l बताया जा रहा है कि पिछली चोरी भी इन्हीं चोरों द्वारा की गई है ल पुलिस द्वारा छानबीन के बाद जंगल में फरार चोर का एक ओर साथी को पुलिस ने पकड़ लिया है l फिलहाल पुलिस दोनों युवकों को थाने लेकर पूछताछ कर रही है lचोरों की पूरी गैंग होने की आशंका है जिसके चलते दो को आज हिसारस्त में लिया गया l

